दिल्ली में कोरोना को लेकर डरावने आकड़े! पॉजिटिविटी रेट पहुंची 7%
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1300 के पार हो गए. साथ ही संक्रमण दर 7 फ़ीसदी के पार पहुंच गई. 24 घण्टे में 19,622 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 1375 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण दर जबकि 7.01 फ़ीसदी हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 2200 नए केस पिछले 24 घंटे में मिले हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो 4 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जो वास्तव में 4024 है. पिछले 24 घंटों के दौरान दो लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.
उधर, दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. सक्रिय मरीजों की संख्या 3643 हो चुकी है. कंटेन्मेंट जोन का आंकड़ा जबकि 199 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोविड केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मंगलवार को भी कोरोना के मामलों में 82 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र और उसकी राजधानी मुंबई में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
दिल्ली, मुंबई जैसे कई शहरों में कोरोना में उछाल के कारण देश में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए केस सामने आए. जबकि इसी दौरान में कोविड से 15 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 53,637 है. पिछले 24 घंटों में 5,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,26,67,088 पहुंच गया है. इस समय सक्रिय मामले 0.12% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.66% है. पिछले 24 घंटों में 4,40,278 परीक्षण किए गए हैं.
Scary statistics about Corona in Delhi! Positivity rate reached 7%