डरावने आंकड़े? दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल
Share

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में आए नए मामले चौंकाने वाले हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटीविटी रेट में बड़ा उछाल देखने को मिला है. यहां संक्रमण दर बढ़कर 0.68 फीसदी हो गई है, जो कि दो जून 2021 के बाद से दिल्ली में अब तक सबसे ज्यादा है.
एक दिन में यहां कोविड-19 के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक शख्स की इससे जान चली गई है. हालांकि 144 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. बता दें कि 9 जून के बाद 24 घंटे में आए अब तक के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो राजधानी में अभी एक्टिव केस की संख्या 1289 है, जो कि पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 48,589 टेस्ट किए गए. जिसके बाद यहां टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,24,47,831 तक पहुंच गया. यहां 692 मरीज होम आइसोलेट हैं. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. जबकि यहां कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 310 हो गई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 14,43,683 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 14,17,288 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 25,106 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने यहां आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटीविटी रेट 0.5 हो गई है. वहीं अब लगातार अगर ये दर इतनी ही रहती है तो दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया जा सकता है.
Scary stats? Big jump in corona infection rate in Delhi