दिल्ली में दो चरणों में खोले जाएंगे स्कूल, सितंबर से शुरू होगी 9वीं से 12 की कक्षाएं
Share

कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि दो चरणों में स्कूल खोले जाएंगे। 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल, कोचिंग और यूनिवर्सिटी खुलेंगे।
इसके बाद 8 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों और शिक्षण संस्थानों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र इस दौरान स्कूल नहीं आता तो उसकी अनुपस्थिति को नहीं जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली में सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को खोलना चाहती है। लेकिन, इसी के साथ वह छात्रों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना चाहती है।
प्राधिकरण की बैठक में एक्सपर्ट कमेटी की उस रिपोर्ट पर चर्चा हुई जो उसने दिल्ली सरकार को दी थी। इस रिपोर्ट में ही चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की गई थी।