जेम्स बॉण्ड का किरदार निभा चुके सीन कॉनेरी का निधन
Share

हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके महान अभिनेता सर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है। वो 90 वर्ष के थे। बता दें कि उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन के नाम आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार रहे।
कुछ समय पहले एक सर्वे हुआ था जिसमें जेम्स लोगों से पूछा गया था कि बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं में से सबसे पसंदीदा कौन है। इसमें सर सीन कॉनेरी पहले नंबर पर रहे थे। 44 फीसदी वोट शॉन कॉनरी (Sean Connery) को मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर टिम्थी डॉल्टन और तीसरे नंबर पर पीयर्स ब्रॉन्सन नाम था।