Type to search

दिलीप कुमार के दूसरे भाई का भी निधन

मनोरंजन

दिलीप कुमार के दूसरे भाई का भी निधन

DK
Share on:

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दूसरे छोटे भाई एहसान खान (Ehsan Khan) का भी निधन (Death) हो गया। वह 92 साल के थे। एहसान खान का कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में इलाज चल रहा था। एहसान खान हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर से भी ग्रस्त थे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बुधवार रात करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। 

लीलावती अस्पताल ने देर रात जारी की बयान –
लीलावती अस्पताल ने देर रात एक बयान जारी करते हुए एहसान खान के निधन के बारे में बताया। अस्पताल के अनुसार, ‘वह लगभग आधे घंटे पहले निधन हो गया। वह कोविड 19 से संक्रमित थे। उन्हें हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर रोग था।’ याद हो कि एहसान खान से पहले 21 अगस्त को दिलीप कुमार एक और छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह कोविड 19 से संक्रमित थे।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *