Type to search

सीक्रेट सर्विस, फाइटर जेट, सैटेलाइट…इस तरह के सुरक्षा घेरे में ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी

जरुर पढ़ें दुनिया देश

सीक्रेट सर्विस, फाइटर जेट, सैटेलाइट…इस तरह के सुरक्षा घेरे में ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी

Share on:

नई दिल्ली – अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान के दौरे पर हैं. वह मंगलवार को ताइवान पहुंच गई हैं. बुधवार को उनकी मुलाकात ताइवान की राष्ट्रपति से होनी है. इसे लेकर चीन भड़का हुआ है. ताइवान पर अपना दावा करने वाला चीन लगातार धमकी दे रहा है कि वह सैन्य कार्रवाई करेगा.

इस तरह के सुरक्षा घेरे में ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी –

  • अमेरिका के 6 सीक्रेट सर्विस फील्ड एजेंट्स हर संभव खतरे पर नजर रख रहे हैं.
  • ताइवान की मिलिट्री पुलिस टीम तैनात की गई है.
  • ताइवान के F-16 एयरक्रॉफ्ट को तैनात किया गया है.
  • अमेरिका के 2 P-8A सर्विलांस एयरक्रॉफ्ट तैनात किए गए हैं.
  • इसके अलावा अमेरिका के 2 RQ-1 प्रेडेटर ड्रोन भी नैंसी पेलोसी की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
  • अमेरिका का मिलिट्री सैटेलाइट

ताइवान पहुंचकर नैंसी पेलोसी ने अपने पहले बयान में कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा ताइवान पर अमेरिकी नीति के विपरीत नहीं है. पेलोसी ने कहा कि उनकी यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दिखाती है. उन्होंने चीन का नाम लिए बिना कहा कि यह यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयासों का विरोध करती है. उधर, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, चीन निश्चित रूप से अमेरिकी अध्यक्ष की यात्रा के जवाब में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.

Secret Service, Fighter Jet, Satellite… Nancy Pelosi reached Taiwan in such a security circle

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *