Type to search

बेरूत ब्लास्ट के सारे वायरल वीडियो एक जगह देखिए

जरुर पढ़ें दुनिया

बेरूत ब्लास्ट के सारे वायरल वीडियो एक जगह देखिए

Share on:

सबसे ज्यादा वायरल वीडियो एक दुल्हन डॉ Israa Al Seblani का है, जिसके लिए जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हे को कैमरे में कैद करने की हसरत उसे मौत के करीब ले आई। तीन साल की दोस्ती के बाद, तीन हफ्ते पहले इशरा अमेरिका के मिशीगन से अहमद से निकाह के लिए आई थी।

धमाके के बाद जान बचाने के लिए अहमद, इशरा को करीब के रेस्टोरेंट ले गया। लेकिन पेशे से डाक्टर इशरा वहां से दौड़कर घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़ी।

( डा. इसरा सेबलानी का बयान सुनिए – 2.10 से )

दूसरा वायरल वीडियो है एक आया का जिसने मां की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर   उस बच्ची की जान बचाई, जिसकी देखभाल के लिए उसे रखा गया था। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि ये वीडियो उस कैमरे से लिया गया है जिसे बच्ची के परिवारवालों ने शायद इसलिए लगाया था कि ये अफ्रीकी आया बच्ची की देखभाल के बजाय चोरी तो नहीं कर रही?

तीसरा वीडियो बेरूत बंदरगाह के करीब सड़क पर चल रही कार का है, ये वीडियो बताता है कि धमाके का असर कितनी दूर तक हुआ।

दूर तक धमाके का असर बताने वाला एक वायरल वीडियो ब्लास्ट साइट से दसियों किलोमीटर दूर एक ऊंची इमारत के बार से लिया गया है,

पांचवां वीडियो एक पिता का है जो धमाके के बाद अपने बच्चे को लेकर टेबल के नीचे छिप जाता है

5

छठा वायरल वीडियो कान्सपिरेसी एंगल वाला वीडियो है, जिसमें दावा किया गया है कि धमाके के पहले मिसाइल से हमला किया गया था।

6

सातवां वायरल वीडियो मशरूम से उठते धुएं का है जिसने लोगों को एटम बम के धमाके की याद दिला दी

वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी है जो बेरूत में खूब वायरल हो रही है, ये  धमाके में तबाह होने वाले अस्पताल की एक नर्स की है जिसने जान जोखिम में डाल कर तीन नवजात बच्चों की जान बचा ली।

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *