CBSE दसवीं का रिजल्ट यहां देखें
CBSE की दसवीं के रिजल्ट आ गए हैं। 18 लाख स्टूडेंट्स इस इम्तिहान में शामिल हुए थे। रिजल्ट आप cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं। Digi locker App और Umang app पर भी रिजल्ट उपलब्ध है। इस बार के इम्तिहान इलिए खास हैं क्योंकि कोरोना की वजह से सारे एग्जाम नहीं लिए जा सके।
रिजल्ट कैसे देखें
- वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in में से किसी एक पर क्लिक कर लॉग इन करें
- अपना डिटेल भरें, जैसे रॉल नंबर और जन्म की तिथि
- रिजल्ट देखें
देश भर के 91.46 % बच्चे इस इम्तिहान में सफल रहे हैं। जो बच्चे एक या ज्यादा सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाए हैं, उनके लिए सीबीएसई जल्द ही सप्लीमेंटरी एग्जाम की तारीख का ऐलान करेगी। एक बार फिर केरल का त्रिवेंद्रम दसवीं के रिजल्ट में देश का सबसे अव्वल जिला साबित हुआ है।यहां पास करने वालों का औसत 99.28% है। दूसरे स्थान पर है चेन्नई जहां रिजल्ट 98.95% रहा। इस साल भी बेटियां बेटों से ज्यादा बेहतर रिजल्ट लाई हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 93.31% है जबकि लड़कों का औसत है90.14%। इस इम्तिहान में 41,804 छात्रों को 95% से ज्यादा नंबर आए हैं।