अलीगढ़ में झारखंड जैसी सनसनीखेज घटना, सनकी ने की छात्रा को जलाने की कोशिश
झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर अभी बवाल कम ही नहीं हो पा रहा है कि एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला यूपी के अलीगढ़ में देखने को मिला है. एकतरफा प्यार में सनकी एक आशिक ने छात्रा के ऊपर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की, पुलिस ने आरोपी आशिक को हिरासत में ले लिया है. अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के किशनपुर में देर रात एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया, गनीमत रही कि छात्रा ने भागकर अपनी जान बचाई.
छात्रा के शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था. छात्रा के द्वारा पूर्व में युवक की आंखों में मिर्ची डाली गई थी, तब से युवक छात्रा से बदला लेने का प्रयास कर रहा था. देर रात उसने छात्रा को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया.
Sensational incident like Jharkhand in Aligarh, freak tried to burn student