Type to search

जुमे की नमाज से पहले अलर्ट पर कई राज्य, CCTV से मॉनिटरिंग, यूपी में 135 PAC कंपनियों की तैनाती

देश

जुमे की नमाज से पहले अलर्ट पर कई राज्य, CCTV से मॉनिटरिंग, यूपी में 135 PAC कंपनियों की तैनाती

Jume Ki Namaz
Share on:

नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर यूपी में 3 जून और 10 जून को हिंसा हुई. इस तारीख से जरूरी ये जानना है कि उस दिन शुक्रवार था. यानी जुमे की नमाज का दिन और आज भी जुमा है. ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं आज फिर ना हिंसा भड़क जाए. लिहाजा यूपी सरकार ने उपद्रवियों से निपटने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी कर रखी है.

खासकर उन इलाकों में ज्यादा सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जहां पिछली बार हिंसा हुई थी. प्रयागराज से लेकर कानपुर तक पुलिस अलर्ट है. गोरखपुर, मेरठ और अमरोहा में भी सुरक्षा कड़ी की गई है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा जैसी तस्वीरें जुमे पर आज देखने को ना मिले इसीलिए पुलिस चौकन्नी है. हर गली मोहल्ले में कड़ा पहरा है. पुलिस के आलाधिकारी खुद संवेदनशील इलाकों का मुआयना कर रहे हैं. अटाला से लेकर नुरुल्लाह रोड तक कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी सभी अधिकारियों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया. हालात से निपटने के लिए पूरे इलाके को 50 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

PAC और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है इस बार 15 गुना ज्यादा फोर्स को तैनात किया गया है, अर्धसैनिक बलों को पूरे इलाके की जानकारी दी गई. इसके अलावा 300 अतिरिक्त CCTV कैमरों से निगरानी हो रही, 200 से ज्यादा वीडियोग्राफर ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही. होटल्स, गेस्ट हाउस, धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही.

कानपुर में सुरक्षा के इंतजाम –
PAC की 9 कंपनी के साथ 4 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई
7 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डिप्टी एसपी पेट्रोलिंग करेंगे
74 इंस्पेक्टर, 306 उप निरीक्षक को ड्यूटी पर लगाया गया
2000 सिविल डिफेंस और 1834 पुलिस युवा मित्र तैनात
8 ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे की निगरानी हो रही है
रिकॉर्डिंग के लिए 50 वीडियोग्राफर ड्यूटी पर लगाए गए

झारखंड –
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है. बताया जा रहा है, जिहाद, माफिया 786 नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बने हैं जिसके जरिए भड़काऊ पोस्ट किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया है कि अराजक तत्व एक बार फिर हिंसा फैला सकते हैं.

जुमे को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की 3 कंपनी तैनात की गई है. 2 हजार 500 अतिरिक्त सशत्र बल मुस्तैद किए गए हैं. CCTV, वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए भीड़ पर नजर रखी जा रही है. धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग की गई. पुलिस की पूरी कोशिश है कि अराजकतत्व अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

बिहार –
इसके अलावा बड़ी संख्या में जगह जगह सादी वर्दी में भी पुलिस की टीम को मुस्तैद रहने का निर्देश है. सड़क पर पुलिस की गाड़ियों की लंबी कतार है. पुलिस की गाड़ियों का सायरन लगातार बज रहा है. बिहार (Bihar) के नवादा में भी जहां जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन चौकन्ना है.

Several states on alert before Friday prayers, monitoring from CCTV, deployment of 135 PAC companies in UP

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *