पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड

नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. शनिवार सुबह नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है, जबकि उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) और हल्की बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी पारा गिर रहा है.
ऐसे में दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसके चलते शहर में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आज न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि राजधानी में कोहरा छाया रहेगा. वहीं, जम्मू में भी नए साल की शुरुआत भीषण ठंड से हुई. शहर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ऐसे में श्रीनगर, लेह जैसे इलाकों में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है. यहां श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान के जाने की संभावना जताई गई है. अभी फिलहाल अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उधर, लेह में पारा और गिरेगा. यहां माइनस 16 डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है.
इसके अलावा, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में कोहरे के छाए रहने की संभावना. इसके अलावा, पटना में मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Severe cold in Delhi today due to snowfall on the mountains