Delhi में भीषण लू का अलर्ट, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
Share

मार्च में ही भयंकर तपिश झेल रहे दिल्ली वालों को अब और भी सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली का मौसम अब बहुत ही ज्यादा बिगड़ने वाला है, क्योंकि दिल्ली में अब गर्मी के साथ-साथ लू भी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार और आने वाले कुछ दिनों तक ‘भीषण लू’ चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी ‘भीषण लू’ की स्थिति बनी रही और दिल्ली के आठ मौसम केन्द्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जबकि नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केन्द्र में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. इसके बाद दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है।
दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो मार्च के महीने में दर्ज सर्वाधिक तापमान था. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन महसूस किया गया.
Severe heat wave alert in Delhi, temperature 40 degree celsius