सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बाहर हुईं शहनाज गिल!

बिग बॉस 13 में नजर आईं शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शो में अपनी क्यूट अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार थीं। वो सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से वो बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं, लेकिन अब खबर है कि वो इस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
शहनाज गिल ने फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब खबरें हैं कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। टेली चक्कर की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस को अब फिल्म से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं शहनाज ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को अनफॉलो भी कर दिया है, जिसके बाद से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।
शहनाज को फिल्म से बाहर किए जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है ना ही आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि की गई है। इस साल मई महीने में इसकी पुष्टि की गई थी कि एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से शहनाज का फर्स्ट लुक भी सामने आया था जिसमें वो इडियन स्टाइल में दिख रही थीं। उन्होंने बालों में गजरा लगाया हुआ था। फैंस सलमान व शहनाज को पर्दे पर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका ये सपना अब टूटता नजर आ रहा है।
Shahnaz Gill out of Salman Khan’s film ‘Kabhi Eid Kabhi Diwali’!