शनाया कपूर फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू
करण जौहर अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके है. अब बारी शनाया कपूर की है. करण जल्द शनाया को भी लॉन्च करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया के साथ मिलकर करण फिल्म बेधड़क (Bedhadak) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म से जो शनाया का लुक सामने आया है उसमें वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं.
फिल्म में शनाया का नाम निमरित होगा. इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने लिखा, खूबसूरत शनाया कपूर बतौर निमरित फिल्म बेधड़क में. मैं स्क्रीन पर उनकी एनर्जी देखने के लिए एक्साइटेड हूं. इसके साथ ही करण ने फिल्म के बाकी 2 एक्टर्स का भी पोस्टर शेयर किया है जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह नजर आ रहे हैं. लक्ष्य फिल्म में करण का किरदार निभा रहे हैं और गुरफतेह, अंगद का.
शनाया ने खुद अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, बहुत ही खुशी के साथ मैं बता रही हूं कि मैंने धर्मा परिवार को ज्वाइन किया है फिल्म बेधड़क के साथ. इस फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस जर्नी को शुरू करते हुए बहुत खुश हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. शनाया, संजय कपूर की बेटी हैं. इससे पहले शनाया ने बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. शनाया की बेस्ट फ्रेंड हैं अनन्या पांडे और सुहाना खान. अनन्या तो पहले से इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही हैं और अब उनकी दोस्त भी इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आ गई हैं.
Shanaya Kapoor is going to debut in Bollywood with the film ‘Bedhadak’