Share Market : 438 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
सुबह-सुबह से शेयर मार्केट से खुशखबरी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 438.12 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 50,239.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.91 फीसदी ऊपर 14,855.90 के स्तर पर खुला।
बता दें कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में 1023 शेयरों में तेजी आई, 240 शेयरों में गिरावट आई और 50 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। उम्मीद है आज दिन भर में शेयर मार्किट में तेजी बने रहे।