Share Market में तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 60000 के पार, निफ्टी में भी उछाल
Share

नई दिल्ली – शेयर बाजार में आज शुरुआत तेजी से हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह सवा नौ बजे 548 अंकों की उछाल के साथ 59824 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की बंपर शुरुआत हरे निशान के साथ की। प्रीओपनिंग में सेसेक्स 60000 के स्तर को पार गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 790.61 अंकों के फायदे के साथ 60,067.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 17830 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में शामिल एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व में जोरदार तेजी दिख रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, श्रीसीमेंट टॉप लूजर में हैं।
Share market rises, Sensex crosses 60000, Nifty also jumps