Share Market में तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंक की छलांग
Share

आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी तेजी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 पॉइंट्स की तेजी यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58,649.68 पर बंद हुआ. बीएसई के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. वहीं, एनएसई के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है सिर्फ 5 शेयर गिरावट पर है. इसी के साथ आज का मार्केट कैप 263.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
बता दें कि सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजार में खोई हुई रौनक वापस नजर आई. बाजार की यह रौनक आज बुधवार को दिनभर में बरकरार रहा. मंगलवार को 850 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुहुआ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को 650 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. कारोबार समाप्ति पर ये 1016.03 अंक यानी 1.76% की चढ़कर 58,649.68 अंक पर बंद हुआ. वहीं दिन में कारोबार के दौरान इसका दायरा उच्च स्तर पर 58,702.65 अंक से लेकर निचले स्तर पर 58,122.27 अंक के बीच रहा. मंगलवार को ये करीब 886.51 अंक की बंपर बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी तेजी के रुख के साथ खुला. Nifty 50 की सभी कंपनियों के शेयर सुबह में ग्रीन जोन में रहे और कारोबार समाप्ति पर 45 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी करीब 300 अंक तक चढ़ा और इसने 17,470.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ. कारोबार समाप्ति पर निफ्टी 293.05 अंक यानी 1.71% चढ़कर 17,469.75 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को ये 264.45 अंक के उछाल के साथ 17,176.70 अंक पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में है तेजी –
BSE पर आज बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 3.62% उछला है. इसके बाद मारुति का शेयर 3.24% भागा. वहीं बजाज फिनसर्व, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, NTPC, M&M, रिलायंस, अल्ट्रा सीमेंट, एलटी, बजाज आॅटो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, डाॅक्टर रेड्डी, हिन्दुस्तान युनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर में तेजी है. वहीं, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
Share market rises, Sensex jumps 1000 points