Type to search

Share Market : बाजार में इन 5 शेयर में तेजी 10% तक उछाल

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Share Market : बाजार में इन 5 शेयर में तेजी 10% तक उछाल

Share on:

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान शुक्रवार को बाजार खुला। साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में उछाल भी देखा गया। दोपहर 12:58 बजे BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 1,379.2 अंक यानी 2.53 फीसदी के उछाल के साथ 55,909.11 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर भी 431.55 अंक यानी 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 16,679.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

TATA MOTORS : टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी है. कंपनी ने हाल में ईवी सेग्मेंट (EV Segment) पर खास ध्यान दिया है. BSE पर कंपनी के एक शेयर का भाव दोपहर 1:10 बजे के आसपास (Tata Motors Share Price) 35.45 रुपये या 8.36 फीसदी के उछाल के साथ 463.30 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. इसी तरह NSE पर कंपनी का स्टॉक (Tata Motors Stock Price) 34.90 रुपये यानी 8.16 फीसदी की तेजी के साथ 462.85 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था.

बीएसई पर टाटा स्टील के एक शेयर का भाव (Tata Steel Share Price) 70.95 रुपये यानी 6.60 फीसदी चढ़कर 1,145.90 रुपये पर चल रहा था. इसी तरह NSE पर कंपनी के एक शेयर का दाम 72.25 रुपये यानी 6.73 फीसदी चढ़कर 1,146.25 रुपये पर चल रहा था.

IndusInd Bank : BSE पर कंपनी के एक शेयर का मूल्य 48.40 रुपये यानी 5.53% चढ़कर 924.20 रुपये पर चल रहा था. इसी प्रकार NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 49.05 रुपये यानी 5.60 फीसदी की तेजी के साथ 924.70 रुपये पर चल रहा था.

Adani Power : NSE पर Adani Power के एक शेयर का भाव 11.20 रुपये यानी 10.08 फीसदी चढ़कर 122.35 रुपये पर पहुंच गया. BSE पर कंपनी के शेयर का दाम 11.25 रुपये यानी 10.13 फीसदी की तेजी के साथ 122.30 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था.

Share Market: These 5 stocks jumped up to 10% in the market

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *