Netflix को झटका! 10 लाख सब्सक्राइबर्स हुए कम
Share

मुंबई – ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को एक बार फिर सब्सक्राइबर्स ने झटका दे दिया है. कई साल की लगातार ग्रोथ के बाद सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स का साथ छोड़ रहे हैं. हालांकि, कंपनी को इसकी पहले से ही उम्मीद थी और इससे निपटने की तैयारी भी नेटफ्लिक्स कर रहा है. मंगलवार को कंपनी ने बताया कि अप्रैल से जून में 9,70,000 सब्सक्राइबर्स ने उनका साथ छोड़ा है.
यानी लगभग 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान नेटफ्लिक्स को हुआ है. कम होते सब्सक्राइबर्स की जगह भरने के लिए कंपनी ने नया प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही नेटफ्लिक्स ऐड सपोर्ट वाला नया प्लान रिलीज कर सकता है. ब्रांड ने पहले ही जानकारी दी थी कि वह इस पर काम कर रहे हैं. वहीं नेटफ्लिक्स को सब्सक्राइबर्स की संख्या कम होने का अंदाजा पहले से था.
कंपनी को उम्मीद है कि जुलाई से सितंबर तिमाही में उनके प्लेटफॉर्म पर 10 लाख नए कस्टमर्स जुड़ेंगे. वहीं वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह संख्या 18 लाख तक हो सकती है.
Shock to Netflix! less than 10 lakh subscribers