SBI क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को झटका, EMI ट्रांजैक्शन पर लगेगा ₹99 का चार्ज
Share

एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, अब एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने ऐलान किया है कि ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा. यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू होगा.
एसबीआईसीपीएसएल रिटेल आउटलेट्स और अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी. ये फीस खरीदारी को ईएमआई में बदलने पर लगने वाले इंटरेस्ट चार्ज के अतिरिक्त हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल द्वारा नए चार्ज के बारे में सूचित किया है.
प्रोसिसिंग चार्ज सफलतापूर्वक ईएमआई में परिवर्तित ट्रांजैक्शन पर लागू होते हैं. 1 दिसंबर से पहले किए गए किसी भी ट्रांजैक्शन पर इस प्रोसिसिंग चार्ज से छूट दी जाएगी. कंपनी रिटेल आउटलेट पर खरीदारी करते समय चार्ज स्लिप के माध्यम से कार्डधारकों को ईएमआई ट्रांजैक्शन पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में बताएगी.
Shock to SBI credit card users, ₹99 will be charged on EMI transactions