Shopian Encounter : दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षा बलों (Army) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच जारी मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोली चला दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।
मुठभेड़ शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।