सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान से मिली धमकी
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है. सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी दी गई है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया की इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है. उसी पोस्ट में ये धमकी दी गई है.
इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…अगला नंबर बापू का’. मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दे दी है और आगे की जांच की जा रही है. अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है. पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है. लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, पुलिस के लिए ये केस और ज्यादा पेंचीदा बन सकता है.
Sidhu Moosewala’s father received threat from Pakistan