बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत
बिहार की राजनीति में किसी बड़े भूचाल की आशंका है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सबकुछ ठीक नहीं है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है तो कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने विधायकाें को पटना में रहने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर दो दिनों में बड़ा फैसला हो सकता है। इस आशंका पर जेडीयू ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, जब तक कुछ हो नहीं जाता कुछ नहीं कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को दो दिन में पटना पहुंचने का निर्देश दिया है।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और बीजेपी व जेडीयू का गठबंधन टूट सकता है। हालांकि, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कहते हैं कि एनडीए में सबकुछ ठीक है और सरकार बेहतर तरीके से चल रही है। चर्चाओं की बात करें तो जेडीयू व आरजेडी-कांग्रेस में नया गठबंधन हो सकता है।
Signs of big political upheaval in Bihar