अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के बाहर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वर्दी पहने कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त ये धार्मिक नारे लगे उस समय वहां यूनिवर्सिटी के वीसी भी मौजूद थे.
वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को कहा है. वायरल हुए वीडियो में एनसीसी की वर्दी पहने और उसका झंडा लिए हुए कुछ छात्र तिरंगे के नजदीक “अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को कथित तौर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एएमयू परिसर के बाहर शूट किया गया था.
घटना के बाद अलीगढ़ के एसपी ने नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने दावा किया है कि वहां एक लड़का नारा लगा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रॉक्टर के मुताबिक, छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी कर रहा था और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. छात्र की शिनाख्त होने के बाद उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी. वसीम अली ने ये भी कहा, ‘यूनिवर्सिटी में सभी राष्ट्रीय त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं.’
Slogans of ‘Allah Hu Akbar’ at the gate of Aligarh Muslim University