अमेरिका में बर्फीले तूफान : 70 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल, 400 उड़ानें रद्द
अमेरिका में मंगलवार को एक बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिला है। अमेरिका के उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आए एक बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई। जिससे हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। इस दौरान स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आए बर्फीले तूफान से न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से, न्यूयॉर्क, उत्तर पूर्वी पेंसिल्वेनिया और उत्तरी न्यू जर्सी के प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा उत्तरी न्यूयॉर्क और कैटस्किल पर्वत के कुछ हिस्सों में लगभग दो फीट तक बर्फ जम गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बर्फीले तूफान के कारण बुधवार तक और भी बर्फ पड़ने की संभावना है।
होचुल ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर बताया कि भारी हिमपात ने आज राज्य के ज्यादातर हिस्सों को प्रभावित किया है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 74,700 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है और रात में तेज हवा चलने का अनुमान है। इसके अलावा डेरी, न्यू हैम्पशायर में अग्निशामकों और पुलिस अधिकारियों ने एक पेड़ के नीचे फंसी लड़की को भी बचाया है। अधिकारियों ने कहा कि लड़की बाहर अपने माता-पिता के पास खेल रही थी, जो बर्फ साफ कर रहे थे, तभी पेड़ उस पर गिर गया। उसे मामूली चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अमेरिका के पूर्वोत्तर में यह तूफान तब आया है, जब कैलिफोर्निया में पजारो नदी का बांध टूट जाने से काफी तबाही हुई है। कैलिफोर्निया में पजारो नदी के बांध टूटने से 1500 से अधिक लोग फंसे गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने शनिवार को सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। इसके अलावा डेल्टा एयरलाइन्स का एक विमान मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे से टेकऑफ के दौरान फिसल गया था। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। डेल्टा ने एक बयान में कहा विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, बर्फीले तूफान के चलते बोस्टन और न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से अमेरिका या उसके बाहर जाने वाली 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
Snow storm in America: power failure of more than 70 thousand houses, 400 flights canceled