‘Omicrone वैरिएंट के हर म्यूटेशन पर कारगर है ‘सोट्रोविमैब’ दवा’
Share

देश में कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. सोमवार को मुंबई में दो लोगों के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है. मुंबई में वायरस के इस नए वेरिएंट के ये पहले मामले हैं. पिछले महीने विदेश से लौटे दो लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया. महाराष्ट्र में अब इस नए वेरिएंट से कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं. वहीं राजस्थान में इस वेरिएंट के कुल 9 मामले हैं.
इस बीच दुनिया को दहशत में डालने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर ब्रिटिश साइंटिस्ट ने बड़ा दावा कर दिया है. कहा गया है कि उनकी दवाई सोट्रोविमैब ओमिक्रॉन के हर म्यूटेशन के खिलाफ असरदार है और कारगर साबित हुई है.
इस दवाई को ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने यूएस पार्टनर वीर (वीआईआर) बायोटेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है. अब इसी दवाई ओमिक्रॉन वेरिेएंट के खिलाफ असरदार माना जा रहा है.
‘Sotrovimab’ drug is effective on every mutation of Omicrone variant