LOADING

Type to search

शिवलिंग से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सपा नेता गिरफ्तार

जरुर पढ़ें देश राजनीति

शिवलिंग से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सपा नेता गिरफ्तार

Share

काशी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का मसला उठने के बाद सोशल मीडिया पर अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक विवादित पोस्ट कर दिया. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

सपा नेता मोहसिन अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक पर लीची को आधा काटकर उसके बीज को कथित तौर से शिवलिंग के रूप में पोस्ट किया, जिसके बाद पोस्ट पर कई प्रकार की अशोभनीय धार्मिक टिप्पणी की गई. उनकी पोस्ट के बाद पुलिस तक शिकायत पहुंची कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है, जिसके बाद कार्रवाई हुई.

इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि मोहसिन नाम के शख्स ने ऐसी पोस्ट की थी, जिस पर धार्मिक कॉमेंट किए गए थे. इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो सकता था. उन्होंने बताया कि सपा नेता पर धारा 153A और सूचना प्रौधिगिकी संसोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है.


SP leader arrested for posting objectionable related to Shivling

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *