Type to search

स्पाइजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक निकलने लगा धुआँ

जरुर पढ़ें देश

स्पाइजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक निकलने लगा धुआँ

Share on:

5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही दिल्ली से जबलपुर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2962 में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी आई और उसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट से जारी हुआ एक वीडियो दिखाता है कि कैबिन में धुआं भर गया और यात्री डर गए. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज दुबे भी इसी फ्लाइट पर ट्रेवल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही धुआं दिखाई दिया, सभी यात्री डर गए. उनके चेहरों पर खौफ आसानी से दिख रहा था. सभी के मन में ये सवाल था कि आगे क्या होगा?

पंकज ने बताया कि विमान में सवार सभी बच्चे रो रहे थे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि बच्चे संभालें, सामान संभालें या खुद को बचाएं. कैबिन क्रू तत्काल यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने की समझाइश देने लगे. इस बीच विमान का एसी बंद हो गया था और घुटन महसूस की जा रही थी. लोग बस बदहवासी में एक-दूसरे का चेहरा देखे जा रहे थे. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे तक 5000 फीट की ऊंचाई पर यात्रियों की जान आफत में आ गई. लोगों ने जैसे-तैसे अपने बच्चों को चुप कराना शुरू किया और कैबिन क्रू की लगातार समझाइश के बाद स्थिति धीरे-धीरे संभलने लगी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली में ही लैंड करा दिया गया. यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए. इस बीच घटना के कुछ देर बाद स्पाइसजेट प्रबंधन ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी दिक्कत की जानकारी दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंड करा दिया गया है और उन्हें गंतव्य तक भी भेज दिया जाएगा. इस बात की जांच चल रही है कि फ्लाइट में आखिर क्या तकनीकी खराबी आई?

Spiget’s emergency landing, smoke suddenly started coming out at an altitude of 5 thousand feet

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *