Type to search

Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत

जरुर पढ़ें देश

Vaishno Devi मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत

Share on:

जम्मू कश्मीर में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है. ऐसी जानकारी है कि इसके कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी.

घटना त्रिकुटा पर्वत (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है. अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे हैं. इसी दौरान भगदड़ मच गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है. माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत ‘गंभीर’ बताई गई है.

मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लोग शामिल हैं. मामले में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही यात्रा को रोक दिया गया है. वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया.’ वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व्यक्तिगत रूप से माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना से उत्पन्न दुखद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव चिकित्सकीय मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.’

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Stampede in Vaishno Devi temple, 12 people died so far

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *