बजट के दौरान शेयर बाजार में तेजी, रुपये में मामूली दबाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे से संसद में बजट पेश कर रही है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेज शुरुआत की है. रुपया मामूली गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.77 रुपये पर खुला. रुपये में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
साल 2022 में जब आम बजट पेश किया था, तब बजट के दिन शेयर बाजार में बाजार शानदार बढ़त देखने को मिली थी. वहीं एक साल बाद आज 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 417.89 अंक या 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई के निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 131.95 या 0.65% चढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार शुरू किया.
बीते कारोबारी सत्र या बजट से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार -चढ़ाव के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में बीएसई का Sensex 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं Nifty 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
साल 2022 में 1 फरवरी के दिन सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर क्लोज हुआ था. साल 2021 में पहली फरवरी को सेंसेक्स में 5 फीसदी देखने को मिली थी. इससे पहले 2020 में बजट डे पर सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. 2019 में बजट के दिन सेंसेक्स में 0.59 फीसदी बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं 2018 में 1 फरवरी को सेंसेक्स 0.16 फीसदी टूटकर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में तेजी के साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी मामूली दवाब के साथ 81.78 के स्तर पर खुला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करने वाली हैं. इस दौरान कैपिटल गेंस टैक्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है. शेयर बाजार में जो तेजी देखने को मिल रही है, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद उसमें असर पड़ सकता है. अगर कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ाने या फिर बदलाव की बात हुई और बाजार को पसंद नहीं आई तो तेज गिरावट देखने को मिल सकती है.
Stock market boom during budget, slight pressure on rupee