Type to search

शेयर बाजार : BSE सेंसेक्स पहली बार 62 हजार के पार

कारोबार

शेयर बाजार : BSE सेंसेक्स पहली बार 62 हजार के पार

Stock market
Share on:

भारतीय शेयर बाजार पिछले एक हफ्ते से लगातार गुलजार दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 394 अंकों की उछाल के साथ 62,159.29 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 125 अंकों की उछाल के साथ 18,602.35 पर खुला और थोड़ी ही देर में 18,604.45 तक पहुंच गया. हालांकि बाद में शेयर बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ गया.

आईटी, कैपिटल गुड्स सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडाइसेज में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज सपाट दिख रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 6375.45 रुपये की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसके साथ ही इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.

पारस डिफेंस (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. आज यह शेयर शानदार प्रदर्शन करते हुए सुबह ही 20 फीसदी के उछाल के साथ 911.85 रुपये पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत दिख रहे हैं. अमेरिका में S&P और Nasdaq सोमवार को हरे निशान में बंद हुए हैं. ऐपल के नए उत्पादों के आने से समूचे टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन कंपनियों को लेकर आशावादी नजरिया दिखा है.

इसी तरह एश‍ियाई बाजार मंगलवार की सुबह हरे निशान में खुले हैं. जापान का Nikkei 225 0.43% और Topix इंडेक्स 0.14% मजबूत हुआ है. दक्ष‍िण कोरिया का Kospi 0.51% मजबूत हुआ है. सिंगापुर का SGX Nifty भी हरे निशान में खुला है, जिसकी वजह से भारतीय बाजार के भीमजबूत रहने के आसार बने.

Stock market: BSE Sensex crosses 62 thousand for the first time

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *