Type to search

Stock Market : सुबह-सुबह बाजार में बहार, सेंसेक्‍स 56 हजार के करीब खुला, निफ्टी में भी तेजी

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Stock Market : सुबह-सुबह बाजार में बहार, सेंसेक्‍स 56 हजार के करीब खुला, निफ्टी में भी तेजी

Share

नई दिल्ली – भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बृहस्‍पतिवार को अनुमान के मुताबिक तेज शुरुआत की. ग्‍लोबल फैक्‍टर के सपोर्ट में सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्‍स ने सुबह 452 अंकों की तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की और 55,921 पर खुला. इसी तरह, निफ्टी भी 117 अंकों की बढ़त के साथ 16,723 अंकों पर खुला और निवेशकों ने जमकर खरीदारी शुरू कर दी. एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्‍स में 778 अंक और निफ्टी में 188 अंकों की गिरावट दिखी थी.

बाजार की अच्‍छी शुरुआत का मोमेंटम आगे भी बना रहा और सुबह 9.27 बजे सेंसेक्‍स 350 अंकों की बढ़त के साथ 55,819 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 102 अंकों की बढ़त के साथ 16,708 के आसपास बना हुआ था. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि बाजार एक दिन पहले आई कमजोरी की भरपाई आज कर सकता है. निवेशकों का रुख Coal India, ONGC, IOC, UPL और Tata Steel की तरफ ज्‍यादा रहा है और इन शेयरों में तेज उछाल भी दिख रहा. दूसरी ओर, HDFC Life, SBI Life Insurance, UltraTech Cement, Nestle India और Cipla के शेयरों से दूरी बना रहे हैं. आज सभी सेक्‍टर्स में तेजी दिख रही और आईटी, गैस, ऑयल में 1 से 2 फीसदी की तेजी आई. BSE midcap और smallcap पर 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

Stock Market: Early morning in the market, Sensex opened close to 56 thousand, Nifty also increased

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *