Type to search

BHU में इफ्तार पार्टी पर छात्रों का हंगामा

जरुर पढ़ें देश

BHU में इफ्तार पार्टी पर छात्रों का हंगामा

Share

बनारस हिंदू विश्वविद्य़ालय (BHU) में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कुलपति का पुतला फूंका। हंगामा करनेवाले छात्रों का कहना था कि BHU में पिछले पांच साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ है। पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी द्वारा मजहबी रंग देने की कोशिश की जा रही है। छात्रों ने इफ्तार पार्टी पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि अगर कुलपति को इफ्तार पार्टी का आयोजन करना है तो वे जामिया या जेएनयू में जाएं।

जानकारी के मुताबिक कुलपति ने बीएसयू ( BHU) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसी बीच इस बात की खबर छात्रों को लग गई कि कुलपति इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। इसके बाद छात्रों ने इस पर विरोध जताना शुरू कर दिया। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उनका पुतला भी फूंका। कुलपति के प्रति छात्रों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें इफ्तार पार्टी का आयोजन करना ही है तो वे जामिया या जेएनयू में जाकर करें, यहां नहीं।

Students create ruckus over iftar party in BHU

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *