Type to search

Corona के मामलों में अचानक आई तेजी, 24 घंटे में 2.82 लाख नए केस, 441 लोगों की मौत

जरुर पढ़ें देश

Corona के मामलों में अचानक आई तेजी, 24 घंटे में 2.82 लाख नए केस, 441 लोगों की मौत

Share

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार तीन दिन तक दिखी गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के मामलों में 18.9 फीसदी का उछाल आया है और 2,82,970 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं।

इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,88,157 मरीज ठीक हुए हैं और 441 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट गिरने से एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और ये आंकड़ा बढ़कर 18,31,000 तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस के दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है और ये आंकड़ा बढ़कर 15.13 फीसदी हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक केस सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं, उनमें 41,457 मामलों के साथ कर्नाटक, 39,207 मामलों के साथ महाराष्ट्र, 28,481 मामलों के साथ केरल, 23,888 मामलों के साथ तमिलनाडु और 17,119 मामलों के साथ गुजरात शामिल है। कोरोना वायरस के कुल दैनिक मामलों में से 53.07 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज किए गए हैं।

Sudden increase in corona cases, 2.82 lakh new cases in 24 hours, 441 deaths

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *