LOADING

Type to search

सुप्रीम कोर्ट ने ‘टू फिंगर टेस्ट’ को असंवैधानिक करार देते हुए किया बैन!

देश

सुप्रीम कोर्ट ने ‘टू फिंगर टेस्ट’ को असंवैधानिक करार देते हुए किया बैन!

Share

सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में टू फिंगर टेस्ट को बैन कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने टू फिंगर टेस्ट को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इस परीक्षण का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और टू फिंगर टेस्ट करने वालों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और ऐसा करने वालों को दोषी माना जाएगा. कोर्ट ने कहा कि अफसोस की बात है कि टू फिंगर टेस्ट आज भी किया जा रहा है.

टू-फिंगर टेस्ट में पीड़‍िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी टेस्‍ट की जाती है. यह टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे या नहीं. अगर प्राइवेट पार्ट में आसानी से दोनों उंगलियां चली जाती हैं तो महिला को सेक्‍चुली एक्टिव माना जाता है और इसे ही महिला के वर्जिन या वर्जिन न होने का भी सबूत मान लिया जाता है.

जस्टिस चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली एक पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस अदालत ने बार-बार बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में टू-फिंगर टेस्ट के इस्तेमाल की निंदा की है. इस टेस्टिंग का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. क्योंकि साइंस इस तरह के टेस्‍ट को पूरी तरह से नकारती है. साइंस का मानना है कि महिलाओं की वर्जिनिटी में हाइमन के इनटैक्‍ट होना सिर्फ एक मिथ है.

इससे पहले भी लिलु राजेश बनाम हरियाणा राज्‍य के मामले (2013) में सुप्रीम कोर्ट ने टू-फिंगर टेस्‍ट को असंवैधानिक करार दिया था. कोर्ट ने इस टेस्‍ट पर सख्‍त टिप्‍पणी की थी. इसे रेप पीड़‍िता की निजता और उसके सम्‍मान का हनन करने वाला करार दिया था. यह भी कहा गया था कि यह मानसिक को चोट पहुंचाने वाला टेस्‍ट है.

Supreme Court bans ‘two finger test’ as unconstitutional

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *