सुप्रीम कोर्ट ने AIFF की प्रशासक समिति को किया बर्खास्त
सुप्रीम कोर्ट ने फीफा बैन मामले में आज सुनवाई करते हुए AIFF की प्रशासक समिति को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही अंडर 17 विश्व कप भारत में कराने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह फीफा द्वारा एआईएफएफ के निलंबन को रद्द करने, भारत में अंडर -17 फीफा विश्व कप आयोजित कराने और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की टीमों की भागीदारी की अनुमति देने के लिए आदेश पारित कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन का कामकाज संभालने का जिम्मा एसोसिएशन के महासचिव को दिया है, साथ ही अपनी तरफ से नियुक्त प्रशासक समिति का काम पूरा हो जाने की बात कही.
सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है. फीफा ने प्रशासक समिति की नियुक्ति को बाहरी दखल बताते हुए AIFF की सदस्यता निलंबित कर रखी है. इससे भारत में अंडर 17 महिला विश्वकप का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. सरकार ने फीफा से बात करने के बाद कोर्ट से अनुरोध किया था कि प्रशासक कमिटी को हटा कर जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए. इससे AIFF का निलंबन रद्द हो जाएगा.
Supreme Court dismisses AIFF’s administrative committee