सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को दिए दो बड़े झटके, संपत्ति होगी कुर्क
सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को बड़ा झटका दिया है. मुंबई की एक अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के मामले में फैसला सुनाया था। इसके बाद माल्या ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. यानी उनकी संपत्ति कुर्क करने का रास्ता अब और साफ हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को भगोड़ा, आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्ति कुर्क करने के मुंबई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है. यानी माल्या को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं. एक ओर वह आर्थिक अपराधी ही रहेगा और उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने दावा किया है कि उन्हें अपने मुवक्किल से कोई जानकारी नहीं मिली है. वे खुद अंधेरे में हैं. ऐसे में लगभग तय था कि इस मामले में माल्या को झटका लगेगा, क्योंकि उनकी ओर से केस लड़ रहे वकील कई मुद्दों पर स्पष्ट नहीं थे. यूं तो यह पहली बार नहीं है जब माल्या के वकील अंधेरे में हैं और अदालत ने भगोड़े को झटका दिया है.
पिछले साल नवंबर में विजय माल्या के वकील ने केस लड़ने से इनकार कर दिया था. एडवोकेट ईसी अग्रवाल ने हाल ही में हुई सुनवाई में माल्या का केस लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच से कहा कि जहां तक मुझे पता है विजय माल्या अभी ब्रिटेन में हैं. लेकिन वे मुझसे बात नहीं करते, मेरे पास केवल उनका ईमेल एड्रेस है. अब हम उनको ट्रेस नहीं कर सकते हैं इसलिए मैं उनका प्रतिनिधित्व करने से मुक्त होना चाहता हूं.