पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
Share

ओडिशा के संबलपुर डिविजन में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाथी के ट्रेन से टकराने की वजह से हुआ। हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच यह घटना घटी। हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सवार यात्रियों और लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, ट्रेन रविवार को सुबह 7.24 बजे 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हटिबरी से रवाना हुई। हाथी को लेकर सावधानी पहले ही जारी जा चुकी थी। हालांकि, ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिवीजन के करीब 2:04 बजे एक हाथी इंजन से टकरा गया। हादसे के कारण इंजन फ्रंट ट्रॉली के सभी पहिए पटरी से उतर गए।
बता दें कि 02827 एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें 22 कोच है वह पुरी से चलकर रायपुर और नागपुर होते हुए गुजरात के सूरत तक जाती है। ट्रेन यहां से हफ्ते में केवल एक दिन रविवार को शाम 7.45 बजे चलती है। 1756 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगलवार को तड़के 3.20 पर सूरत पहुंचती है।