Surat : हिजाब में परीक्षा देने पहुंचीं मुस्लिम छात्राएं, भारी हंगामा, 15 गिरफ्तार
Share

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब गुजरात तक पहुंच गया है. सूरत के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. पुलिस ने विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए हिंदू संगठन के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. महौल ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है.
मामला सूरत के वराछा में स्थित पीपी सवाणी स्कूल का है. यहां मंगलवार को 4 से 5 मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा दने पहुंची थीं. इसका वीडियो बनाकर कुछ छात्रों ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) संगठन को भेज दिया. कुछ देर बाद ही VHP के लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल पहुंचे VHP के कार्यकर्ता सीधे प्रिंसिपल से बात करने उनके ऑफिस में पहुंच गए. इसके बाद स्कूल में विवाद शुरू हो गया. कुछ देर में ही पुलिस वहां पहुंच गई और VHP के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
स्कूल पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता निलेश अकबरी ने कहा कि गुजरात को शाहीनबाग बनाने की साजिश चल रही है. हमने प्रिंसिपल से सवाल किया है कि स्कूल में ड्रेस कोर्ड नियम फॉलो क्यों नहीं किया जा रहा.
Surat: Muslim girl students arrived in hijab to give exam, huge uproar, 15 arrested