तालिबान ने Haqqani नेटवर्क को सौंपी सुरक्षा की कमान, दुनिया के लिए हैं खतरा!
Share

अफगानिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। आतंकी संगठन तालिबान ने सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क को सौंप दी है। बता दें कि हक्कानी नेटवर्क का अलकायदा से संबंध है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हक्कानी नेटवर्क पर सीधे कंट्रोल करती है। इसी हफ्ते गुरुवार को अफगानिस्तान के नेशनल Reconciliation काउंसिल के चेयरमैन अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने खलील अल रहमान हक्कानी (Khalil al Rahman Haqqani) से मुलाकात की थी और काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क को सौंपी थी।
जान लें कि हक्कानी नेटवर्क पूरी दुनिया समेत भारत के लिए भी बड़ा खतरा है। हक्कानी नेटवर्क को काबुल की सुरक्षा मिलने से दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में भारतीय ठिकानों पर आतंकी हमले करने में पहले भी शामिल रहा है। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई ने तालिबान का समर्थन करने का ऐलान किया है।
Taliban handed over the command of security to Haqqani network, a threat to the world!