भारत संग विमान सेवा शुरू करना चाहता है तालिबान, DGCA को लिखा पत्र
Share

अफगानिस्तान और भारत के बीच जल्द ही विमान सेवा शुरू हो सकती है. तालिबान सरकार ने DGCA को पत्र लिखकर कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने हालांकि इस पत्र का अभी जवाब नहीं दिया है. भारत ने 15 अगस्त के बाद से ही काबुल की अपनी सभी विमान सेवाओं को रोक दिया था.
Taliban wants to start airline with India, letter written to DGCA