LOADING

Type to search

Tata ने लॉन्च किया Tigor CNG का सबसे सस्ता वेरियंट

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Tata ने लॉन्च किया Tigor CNG का सबसे सस्ता वेरियंट

Share

मुंबई – टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले टिआगो एनआरजी एक्सटी वेरिएंट लॉन्च किया, बाद में इसके स्टैंडर्ड एक्सटी वेरिएंट को अपडेट करके बाजार में पेश किया. अब टाटा मोटर्स ने टिगोर के CNG लाइनअप का सबसे सस्ते XM वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी जगह XZ वेरिएंट से नीचे की है और इसके मुकाबले नया वेरिएंट 50,000 रुपये सस्ता है जिसक एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है. टाटा टिगोर iCNG के XZ और XZ + वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.90 लाख और 8.50 लाख रुपये तक है.

मिलेगा तगड़ा माइलेज –
Tata Tigor XM iCNG की शुरुआत से देश में Tata Motors के उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी. Tigor XM iCNG में 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो और बहुत कुछ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार को पावर देने वाला 3 सिलेंडर 1.3 लीटर बीएस 6 इंजन है जो पेट्रोल मोड पर 84.8 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क पैदा करता है और सीएनजी मोड पर यह 73.2 बीएचपी और 95 एनएम टॉर्क पैदा करता है. पेट्रोल मोड में Tata Tigor के लिए दावा किया गया फ्यूल इकॉनमी आंकड़ा 19.27 kmpl है और CNG मोड में यह 26.49 km/kg का रिटर्न देता है.

Tata launches the cheapest variant of Tigor CNG

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *