Type to search

TATA Motors : कारों पर मिल रहा 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट

कारोबार जरुर पढ़ें देश

TATA Motors : कारों पर मिल रहा 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Share

नई दिल्ली – टाटा मोटर्स आने वाले फेस्टिवल सीजन में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर लेकर आ रही है. कंपनी ने इसकी शुरुआत केरल में शुरू हो रहे ओणम समारोह से कर दी है. कंपनी केरल में ग्राहकों के लिए कार मॉडल की अपनी रेंज पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

टाटा मोटर्स ने फाइनेंसिंग को आसान करने के लिए दो कंपनियों के साथ हाथ भी मिलाया है. टाटा मोटर्स ने बताया कि ग्राहक उसके लोकप्रिय एसयूवी मॉडल जैसे हैरियर और सफारी पर ओणम समारोह के हिस्से के रूप में 60,000 रुपये तक का लाभ उठाएंगे. इसके अलावा प्रीमियम हैचबैक Tigor और कॉम्पैक्ट हैचबैक Tiago दोनों पर ₹25,000 तक का लाभ मिलेगा.

इसके अतिरिक्त टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. टाटा मोटर्स के सेल, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा, “कंपनी के लिए केरल एक प्रमुख बाजार है. इस डिस्काउंट ऑफर के जरिए हमारा लक्ष्य राज्य में कस्टमर रिटेंशन रेट को बढ़ाना है, जो वर्तमान में 72% से अधिक है यह नंबर देश में किसी भी राज्य से ज्यादा है. हम अपने ग्राहकों के साथ ओणम मनाने के लिए उत्साहित हैं और हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं.” उन्होंने बताया कि केरल में टियागो, पंच और नेक्सॉन जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाली कारे हैं.

TATA Motors: Up to Rs 60,000 off on cars

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *