1 अप्रैल से फिर महंगी होगी Tata Motors की गाड़ियां
Share

डीजल-पेट्रोल के साथ साथ अब गाड़ियां भी महंगी होने लगी है। दरअसल लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को झटका देने वाली है. कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है. टाटा मोटर्स के इस कदम से लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान आम आदमी की जेब और ढीली होगी.
टाटा मोटर्स का कहना है कि वह अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में एक अप्रैल 2022 से इजाफा करने वाली है. इन वाहनों की कीमतों में वह 2 से 2.5 फीसदी तक इजाफा कर सकती है. पिछले सप्ताह मर्सिडीज भी लागत बढ़ने का हवाला देते हुए एक अप्रैल 2022 से अपनी कारों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है.
टाटा मोटर्स ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बाद से कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे वाहनों की लागत बढ़ रही है. इस्पात, एल्युमीनियम एवं अन्य कीमती धातुओं समेत कमोडिटी और अन्य कच्ची सामग्री की कीमतें बढ़ने के कारण उसे अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है.
Tata Motors vehicles will be expensive again from April 1