स्कुल में बच्चे को मैदान में खेलता देख टीचर ने दी उठक-बैठक की सजा, बच्चे की मौत
ओडिशा में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चे को मैदान में खेलते देखने के बाद उठक-बैठक करने की सजा दी. इस बीच बच्चा बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि बच्चे को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुयी. (Odisha news)
यह घटना मंगलवार दोपहर को जाजपुर जिले के रसूलपुर ब्लॉक के उराली गांव में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा 4 का रुद्रनारायण सेठी नाम का 10 वर्षीय छात्र दोपहर 3 बजे पढ़ाई के समय स्कूल परिसर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी बीच वहां पहुंचे एक शिक्षक यह देखकर गुस्सा हो गये. शिक्षक ने रुद्र को उठक-बैठक करने की सजा दी. उठक-बैठक करते समय रुद्र बेहोश हो गया. उस समय शिक्षक वहां मौजूद नहीं थे.
जब रूद्र बेहोश हो गया तो वहां मौजूद अन्य बच्चे उसके घर पहुंचे, जो स्कूल के पास ही है. बच्चों से सूचना पाकर रुद्र के माता-पिता वहां पहुंचे और बेहोश रुद्र को शिक्षक के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. रूद्र की हालत गंभीर देख स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. मंगलवार रात रुद्र के माता-पिता कटक पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.