तेजस्वी यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा के साथ बुलेट प्रूफ गाड़ी

बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव इस सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है। इसके पहले उन्हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।
बिहार में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है। इसे श्रेणी में अब तेजस्वी यादव भी शामिल हो गए हैं। राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है।
Tejashwi Yadav gets bullet proof vehicle with Z+ security