PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियां
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले घाटी में आतंकी गतिविधियां खासी तेज होती दिखाई दे रही है, एक तरफ जहां आज जम्मू में एक बस पर हमला किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बारामूला और सुजवां में हुए एनकाउंटर भी हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू के चड्ढा कैंप के पास आज सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया गया.
CISF के जवानों ने आतंकियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दहशतगर्द वहां से फरार हो गए. CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, जिसमें एएसआई एस पी पाटिल की मौत हो गयी और बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने भी करारा पलटवार किया. सीआरएसएफ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है.
Terrorist activities increased in Jammu and Kashmir before PM Modi’s visit