Type to search

राजौरी और पुंछ में आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर सेना

जरुर पढ़ें देश

राजौरी और पुंछ में आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर सेना

Share on:

कश्‍मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आतंकवादी सेना कैंप, पुलिस थाना या फिर किसी धार्मिक स्थल पर हमला कर सकते है. सूत्रोंं के अनुसार राजौरी में तीन दिन पहले शुरु हुई मुठभेड़ से आतंकी भाग निकले थे जो संख्‍या में 3-4 आतंकी बताए जा रहे हैं.

हालांकि इनके दो साथी फिदायीन हमले के दौरान मारे गए थे. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला 11 अगस्त 22 को सैना कैंप पर हुआ था. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को राजौरी के समोटे के सोजन वनक्षेत्र में 2-3 आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया था और उन्हें मार गिराने के लिए घेराबंदी की थी. आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और भारी बारिश एवं खराब मौसम का फायदा उठाकर भाग निकले.

सूत्रों ने बताया है कि सीमा पार से आतंकियों का दल राजौरी-पुंछ में दाखिल हो चुका है. इसमें करीब 6 आतंकी हैं और ये सभी लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक उमर नाम का और एक अन्‍य मारा जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि पीओके के समानी लांचिंग पैड से ये आतंकी भेजे गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दो-दो आतंकी के तीन ग्रुप आए थे. इसमें से दो आतंकी मारे जा चुके हैं और बाकी चार आतंकी अभी राजौरी में कहीं छिपे हैं जो कभी भी हमला बोल सकते हैं.

सूत्रों का कहना है कि पीओके से आए लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंंकी कभी भी हमला बोल सकते हैं. ऐसे में पुंछ और राजौरी सेक्‍‍‍‍टर में पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर है. आने- जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. कुछ जगहोंं पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Terrorist attack feared in Rajouri and Poonch, Army on high alert

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *