Type to search

पाकिस्तान में खुले घूमते हैं आतंकी, UN में भारत ने फिर पाक को लताड़ा

जरुर पढ़ें दुनिया देश

पाकिस्तान में खुले घूमते हैं आतंकी, UN में भारत ने फिर पाक को लताड़ा

Share on:

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है। जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से कहा कि आप यहां शांति और सुरक्षा की बात कर रहे हैं और आपके प्रधानमंत्री ओसामा बिन लादेन जैसे वैश्विक आतंकवादी का महिमामंडन कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहले मौका नहीं था, जब भारत ने अपने पड़ोसी की पोल खोली है। कई मौकों पर सबूत के साथ वैश्विक मंचों पर बेनकाब किया है।

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNCS) में पाक ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में पाकिस्तान को भारत ने कड़ी लताड़ लगाई। भारत ने इस बार फिर साफ किया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के अभिन्न अंग है, जिस पर पड़ोसी मुल्क का अवैध कब्जा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में परामर्शदाता डॉ. काजल भट ने साथ ही पाकिस्तान को आतंकियों का सरपरस्त करार देते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ऐसा देश है जिसे आतंकवाद का समर्थन करने, उन्हें ट्रेनिंग देने और पैसे और हथियारों से उनका पोषण करने के लिए जाना जाता है. यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने का अपमानजनक रिकॉर्ड रखता है।’

काजल भट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए इस्लामाबाद की खिंचाई की और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, कोई भी सार्थक बातचीत आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में ही हो सकती है. इस तरह के अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। तब तक भारत सीमा पार से आतंकवाद का जवाब देने के लिए दृढ़ और निर्णायक कदम उठाता रहेगा।’

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन के राइट टू रिप्लाई में भारत ने कहा था कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें हथियार देने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। भारत ने आगे कहा था कि पाकिस्तान के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने का अपमानजनक रिकॉर्ड है। भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे के इस जवाब की काफी चर्चा हुई थी।

Terrorists roam freely in Pakistan, India again lambasted Pakistan in UN

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *