Tewatia: मैं राहुल …नाम तो सुना ही होगा
Tewatia: ये न… के एल है, न द्रविड़… IPL के सबसे कम मशहूर राहुल ने… मुमकिन किया IPL के 14 साल के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा…जो शख्स थोड़ी देर पहले तक धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्विटर पर ट्रोल हो रहा था, उसी ने किया ऐसा कारनामा कि दुनिया बस देखती रह गई । मैच का 18 वां ओवर….अगले तीन ओवर में 51 रन बनाने का लक्ष्य …किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी के लिए आए शेल्डन कॉट्रल और उनके सामने थे राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया(Tewatia )। IPL का ये मैच लोगों को अरसे तक याद रहेगा। IPL के 14 साल के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते रॉयल्स का हारना तय लग रहा था जब राहुल ने कॉट्रल के एक ओवर में जड़ दिए पांच छक्के। तेवतिया ने पहले19 गेंदों में महज 8 रन बनाए थे, इनमें कोई बाउन्ड्री हिट नहीं थी, बाद के 12 गेंदों में उन्होंने 45 रन बनाए, जिसमें सात छक्के शामिल थे।
19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेवतिया आउट हो गए। लेकिन जोफ्रा आर्चर और टॉम करन ने तीन गेंद रहते राजस्थान को जीत दिला दी।
तेवतिया की शानदार बल्लेबाजी से ट्विटर की दुनिया में भूचाल आ गया।
2017 का तेवतिया का ट्वीट फिर लोग रिट्वीट कर रहे हैं
इस मैच को जहां तेवतिया की बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा, वहीं निकोलस पूरन की फिल्डिंग ने भी दर्शकों को हैरान कर दिया।
इससे पहले संजू सैमसन डीप मिड विकेट पर एक निश्चित सिक्सर को बचा चुके थे, लेकिन पूरन ने जिस तरह हवा में छलांग लगाकर न सिर्फ गेंद को रोका बल्कि उसे जमीन पर गिरने से पहले मैदान के अंदर फेंक भी दिया, उससे जहां छह रन तय थे, वहां बल्लेबाज को सिर्फ दो रन मिले। सचिन तेंदुलकर को भी लिखना पड़ा कि ऐसी फिल्डिंग उन्होने आज तक नहीं देखी थी।
किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल का संदेश था – Safe flight alright